Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार हत्या मामला: मुंबई में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 01:30 PM (IST)

    Journalist Murder Case मुम्बई में पत्रकार संघ ने अपनी साथी पत्रकार की हत्या के बाद सचिवालय के पास विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्रवाई की जाए और उसे मकोका के तहत सजा सुनाई जाए।

    Hero Image
    साथी पत्रकार की हत्या के बाद पत्रकार संघ का विरोध प्रदर्शन

    मुम्बई, पीटीआई। शुक्रवार को मुम्बई के पत्रकार संघ ने सचिवालय के गांधीजी की मूर्ति के पास इकट्ठा होकर अपने साथी पत्रकार के हत्या को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मारे गए पत्रकार का नाम शशिकांत वारिशे (48) था। सोमवार की शाम एक एसयूवी ने शशिकांत को कुचल दिया था, जिसे कथित तौर पर जमीन कारोबारी पंढरीनाथ अंबरकर चला रहा था। इसके बाद अगले दिन इलाज के दौरान वारिश की अस्पताल में मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग

    वारिश ने घटना की सुबह अंबरकर के खिलाफ स्थानीय मराठी अखबार में एक लेख लिखा था। इसके बाद शाम को मुंबई से लगभग 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास उनको कुचल दिया गया। महानगर के दक्षिण में स्थित राज्य सचिवालय में दोपहर में सभी पत्रकार एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए मांग करने लगे कि मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

    50 लाख मुआवजा देने की मांग

    विरोध में शामिल लोगों की मांग है कि हत्या के साथ ही इसके पीछे की रची गई बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए। साथ ही उनकी मांग है कि आरोपी को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई करते हुए सजा दी जानी चाहिए। विधिमंडल और मंत्रालय पत्रकार संघ के सचिव प्रवीण पुरो ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि वारिश के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

    आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

    फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अंबरकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसपर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अंबरकर पर यह आरोप भी लगाया गया है कि वह उन व्यक्तियों को धमकी देता था जो क्षेत्र में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करता था।

    यह भी पढ़ें: Suicide News: कर्ज में डूबे शख्स ने पत्नी की हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या, पीछे छोड़ गए एक 17 साल की बेटी

    Mumbai: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर धोखाधड़ी का नया तरीका, धोखेबाजों ने 33 वर्षीय व्यक्ति को लगाया 24 लाख का चूना